हापुड़, जुलाई 7 -- हापुड़, संवाददाता। शिया मोहर्रम कमेटी द्वारा सोमवार को कोटला सादात स्थित इमाम बारागाह रिजवीया में एक मजलिस का आयोजन किया गया। जिसे मौलाना असद अली जैदी ने खिताब किया। मौलाना असद अली जैदी ने फरमाया कि इमाम हुसैन ने किसी एक मजहब के लिए कुर्बानी नहीं दी थी, ब्लकि आलमे इंसानियत के लिए कुर्बान हुए थे। उन्होंने अपने साथियों व बच्चों के साथ कर्बला की जमीन पर कुर्बानी दी थी जो यादगारे जमाना है। इसके बाद मजलिस जूलुस बरामद किया गया। आलम व ताजिये बरामद हुए। अंजुमनी हुसैनी हापुड़ ने सीनाजनी करते हुए कोटला सादात से हर्ष कालोनी के बीस फुटा रोड होते हुए कर्बला पहुंचकर आजादारो ने अपना दुख जाहिर किया। इस मौके पर मौहम्मद अली, अन्वर अब्बास, तहसीन हुसैन रिजवी, जरगाम हैदर, मोमिन अब्बास आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...