आगरा, जून 5 -- हरीपर्वत के मदिया कटरा रोड स्थित एक भूमि पर खड़े अंजीर और अर्रु के पेड़ काट दिए गए। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पेड़ कटाने के साक्ष्य पाए। वन विभाग ने रितु गांधी और नेहा बजाज के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। वन रक्षक अखिलेश ने पुलिस को बताया कि मदिया कटरा रोड के समीप आरबीएस कॉलेज के सामने एक संपत्ति में पेड़ काटे जाने की शिकायत मिली थी। मौके पर पहुंचकर वन विभाग के कर्मचारियों ने पेड़ कटाने के सबूत जुटाए। आरोपितों ने साक्ष्य मिटाने के लिए पेड़ों की प्रकाष्ठ उखाड़कर फेंक दी और अवशेष मिट्टी में दवा छिड़क दिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...