कोलकाता, जुलाई 1 -- साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज में एक महिला के साथ हुई गैंगरेप की घटना के बाद पश्चिम बंगाल में हड़कंप मच गया है। इस मामले में मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। अब मनोजीत पर कई अन्य छात्राएं भी सामने आकर आरोप लगा रही हैं। एक अन्य छात्रा ने दो साल पहले मनोजीत द्वारा उसके साथ छेड़छाड़ करने और उसे अंजाम भुगतने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इंडिया टुडे से बातचीत करते हुए छात्रा ने आरोप लगाया कि तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का नेता मनोजीत ने कॉलेज ट्रिप के दौरान उसके साथ मारपीट की थी और धमकी भी दी। तकरीबन 15 छात्राएं उसकी विकृतियों का शिकार हो चुकी हैं। छात्रा ने दावा किया कि मनोजीत ने उसके माता-पिता और बहन को मारने की धमकी दी थी और इसी डर की वजह से उसने पुलिस में शिकायत भी नहीं की थी। छात्रा ने...