लातेहार, अप्रैल 27 -- महुआडांड़ प्रतिनिधि। महुआडांड़ की परहाटोली पंचायत अंतर्गत ग्राम नगर प्रतापपुर स्थित अनजान शाह दाता के मजार पर शनिवार की देर कव्वाली मुकाबला सह उर्स मुबारक का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पूर्व राज्य सभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, एसडीएम विपिन कुमार दुबे, डीएसपी शिवपुजन बहेलिया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। मौके पर दिल्ली से आये हुए मशहूर कव्वाल समीर व बेबी जरा वारसी ने एक से बढ़कर एक कव्वाली पेश किया। क़व्वाली के मुकाबले में लोग देर रात झूमते नजर आये। इसके पूर्व सभी ने मजार पर चादर पेशी कर देश, राज्य और समाज के लिए दुआ मांगी। मंच संचालन अजीत पाल ने की। मौके पर उर्स कमेटी के अध्यक्ष मो मुस्तकिम, संयोजक कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मो इफ्तेखार अहमद, कांग्रेस प्रखंड अध्यक...