बलरामपुर, जून 26 -- बलरामपुर संवाददाता। सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए गुरुवार को व्यापारियों के साथ पुलिस टीम ने बैठक की। बैठक में पुलिस टीम ने व्यापारियों को अपराध से बचाव के तरीके भी बताते हुए उनसे सुझाव भी लिए। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पाण्डेय ने व्यापारियों से उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि व्यापारी अपराध के प्रति जागरूक रहें। कहीं भी जाते समय बड़ी नकद राशि लेकर न चलें। अपने दुकान व प्रतिष्ठान में सीसीटीवी अवश्य लगवायें। अगर किसी प्रकार का संदिग्ध व्यक्ति कहीं दिखाई पड़ता है तो पुलिस को सूचित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को नौकरी पर रखने से पहले उसके विषय में जानकारी कर लें और अपने नजदीकी थाने में प्रार्थना पत्र देकर उसकी जांच अवश्य करएं। सीओ ज्योतिष श्री ने कहा कि यातायात की समस्या देखते हुए सभी व्यापारी अपने दुका...