धनबाद, फरवरी 25 -- धनबाद, मुख्य संवाददाता गुरुनानक कॉलेज में सोमवार को साइबर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अभियान के तहत छात्रों को साइबर अपराध की जानकारी देते हुए इससे बचाव के तरीकों एवं उपायों के प्रति जागरूक किया गया। उन्हें डिजिटल सुरक्षा के महत्व के बारे में बताया गया। साइबर डीएसपी संजीव कुमार ने छात्रों से कहा कि वे सोशल मीडिया पर अंजान लोगों को फ्रेंड (मित्र) नहीं बनाएं। डीएसपी ने कहा कि अपने बैंक खाता और यूपीआई से जुड़ी जानकारी किसी अन्य से साझा नहीं करें। किसी को मोबाइल ओटीपी साझा न करें। उन्होंने हनी ट्रैप और साइबर बुलिंग की जानकारी देते हुए इससे बचने के टिप्स दिए। डीअएसपी ने साइबर अपराध के शिकार होने पर तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 और पोर्टल cybercrime.gov.in पर मामले की शिकायत दर्ज करने की सलाह दी। कार्यक्रम के दौरान छात्र...