कौशाम्बी, अक्टूबर 12 -- केपीएस कॉलेज कशिया में रविवार को जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान एनसीसी कैडेट्स को साइबर क्राइम थाना के सीसीओ संदीप कुमार और रवि कुमार ने विभिन्न साइबर अपराधों, जैसे बैंक धोखाधड़ी, क्यूआर कोड स्कैन, व्हाट्सएप हैक, ओएलएक्स ठगी, केवाइसी फ्रॉड, हनी ट्रैपिंग, डुप्लीकेट एप, ऑनलाइन लोन स्कैम, केबीसी धोखाधड़ी व सोशल मीडिया फ्रॉड की विस्तृत जानकारी दी। कैडेट्स को गृह मंत्रालय की साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 और वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया समझाई गई। विशेष रूप से न्यूड कॉल ब्लैकमेलिंग के बढ़ते मामलों पर प्रकाश डाला गया, जिसमें अपराधी फर्जी प्रोफाइल बनाकर वीडियो कॉल के जरिए ब्लैकमेल करते हैं। सलाह दी गई कि अंजान नंबरों से आने वाली वीडियो कॉल रिसीव न करें और कैमरे पर अंगूठा रखें। स...