रुडकी, अगस्त 9 -- अंजान नंबर से एक महिला के मोबाइल पर अश्लील मैसेज आ रहे है। पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस से की है। मैसेज भेजने वाला महिला को धमकी भी दे रहा है। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है। कोतवाली रुड़की में एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके मोबाइल के व्हाट्सएप पर चार दिन से एक अंजान नंबर से मैसेज आ रहे है। नंबर ब्लॉक करने के बाद वह दूसरे नंबर से मैसेज कर रहा है। महिला ने आरोपी को फोन कर अश्लील मैसेज भेजने का विरोध किया। जिस पर आरोपी अभद्रता करने लगा। महिला ने अपने पति को पूरे मामले से अवगत कराया। महिला के पति ने भी फोन कर मैसेज भेजने वाले का विरोध किया। आरोप है कि मैसेज भेजने वाला आरोपी उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...