बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता साइबर शातिरों ने अब ठगी का नया रास्ता इजाद किया है। आपके व्हाट्सएप पर फोटो या ऐसा कोई मैसेज भेजते हैं, जिसे डाउनलोड करते ही आपके खाते की सारी जानकारी उनके पास पहुंच जाती है। पल भर में शातिर आपके खाते से रकम पार कर देते हैं। ऐसा ही नरैनी क्षेत्र के एक शिक्षक के साथ हुआ। अंजान नंबर से आए मैसेज को डाउनलोड करते ही उनके दो खातों से रकम निकल गई। पीड़ित की तहरीर पर नरैनी थाने में मामला दर्ज हुआ है। नरैनी थानाक्षेत्र के ग्राम रिसौरा के नगेलनपुरवा निवासी अशोक प्रताप सिंह के मुताबिक, प्राथमिक विद्यालय किंधौली में शिक्षक हैं। अपने घर पर थे, तभी एक अंजान व्यक्ति ने मैसेज भेजा। उसके तुरन्त बाद मोबाइल पर उसने कॉल किया। कहा कि जो वाट्सएप पर मैसेज किया है, उसको डाउनलोड कर लो। उसने धोखा देकर भेजे गये मैसेज को डाउनलोड क...