हाजीपुर, जुलाई 5 -- हाजीपुर। नगर संवाददाता नगर थाना क्षेत्र के अंजानपीर चौक से रामाशीष चौक के तरफ जाने वाली मुख्य मार्ग पर बने गड्डे में पिछले कई महीनों से दर्जनों यात्री गिरकर घायल हो गए। शुक्रवार की दोपहर में एक मालवाहक टेंपों पलट गया। टेंपों की चपेट में आने से एक बाइक सवार दंपत्ति गिरकर घायल हो गया। टेंपो पलटने एवं बाइक सवार दंपत्ति मुख्य मार्ग पर गिरा देख दुकानदार व स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घायल पति-पत्नी को इलाज के लिए स्थानीय चिकित्सक के पास इलाज कराया। वहीं मौके पर जुटे लोगों ने मालवाहक टेंपो को मुख्य मार्ग से हटाया। स्थानीय लोगों व दुकानदार ने बताया कि मुख्य मार्ग पर गड्ढे बनने के कारण आए दिन लोग गिरकर घायल हो रहे है। संबंधित अधिकारियों को कई बार सड़क में बने गड्ढे को ठीक करने के लिए कहा लेकिन अभीतक कोई सुधार नहीं कि...