श्रावस्ती, सितम्बर 23 -- श्रावस्ती, संवाददाता टीम। मिशन शक्ति के मंगलवार को जनपद की होनहार छात्राओं को एक दिन का प्रशासनिक अधिकारी बनाया गया। किसी ने बीएसए बन विभाग के कार्यों की समीक्षा की तो किसी ने थानाध्यक्ष बन लोगों की शिकायत सुनी। अधिकारियों ने छात्राओं को पूरा सहयोग किया और काम काज का तरीका समझाया। मिशन शक्ति के तहत मंगलवार को जिला बेसिक शिक्षाधिकारी का पद जमुनहा क्षेत्र के हरदत्त नगर गिरंट स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की कक्षा आठ की छात्रा अंजली यादव को सौंपा गया। अंजली यादव ने पद सम्हालते हुए कार्यालय में बैठ कर कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान बीएसए अजय कुमार ने पूरा सहयोग किया और पद के कार्यप्रणाली से अवगत कराया। इसी विद्यालय की कक्षा सात की छात्रा आमना खातून को गिरंट थाने का एक दिन का थानाध्यक्ष बनाया गया। छात्रा...