शामली, जनवरी 13 -- शामली में स्थित स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की नवनियुक्त प्रधानाचार्या अंजली दुबे को सीबीएसई ने सीबीसई स्कूलों जिला समन्वयक समन्वयक नियुक्त किया है। स्कूल के प्रशासनिक निदेशक डा. प्रदीप त्यागी ने बताया कि केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने अंजली दुबे को जिला समन्वयक नियुक्त किया है। अंजली दुबे शिक्षा क्षेत्र में 30 वर्षों से जुड़ी है। वह पिछले आठ सालों से जिला समन्यवक का कार्य करती आ रही है। बता दे स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या आशु त्यागी की उत्तराखड़ में सड़क हादसे की गत माह मृत्यु हो गई थी। उनके स्थान पर अंजली दुबे की नियुक्ति स्कूल प्रधानाचार्य के पद पर की गई है। स्कूल के डायरेक्टर राजीव गर्ग ने अंजली दुबे स्वागत किया। र्ग

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...