एटा, अप्रैल 25 -- शुक्रवार को उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम में ग्रामीण प्रतिभाओं ने एक बार फिर अपना दबदबा बनाए रखा है। ग्रामीण परिवेश के इन परीक्षार्थियों की प्रतिभाओं को प्रतिकूल परिस्थितियां भी अवरोध नही बन सकी हैं। आईंएएस बनना चाहती है दीक्षा। हाई स्कूल की परीक्षा में 564 अंक के साथ 94% अंक हासिल करने वाली दीक्षा के पिता अवागढ़ ब्लॉक में परिषदीय विद्यालय में शिक्षक पद पर कार्यरत है। दीक्षा आगे पढ़ लिखकर लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास कर आईएएस बनना चाहती है। दीक्षा का कहना है कि वह अपनी सफलता का श्रेय श्रीनिवास अग्रवाल सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज जलेसर के विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं सभी आचार्यगणों के साथ-साथ माता-पिता को भी देती है। जिनके निर्देशन में उसने यह मुकाम हासिल क...