छपरा, दिसम्बर 28 -- छपरा, हमारे संवाददाता। भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अंबिका भवानी कॉलोनी में शुक्रवार की देर रात हुई दर्दनाक घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया है।अंजलि व अमित की स्थिति नाजुक है। भाई और बहन वेंटिलेटर पर हैं। एक ही परिवार के चार लोगों की दम घुटने से मौत के बाद भी दो की स्थिति अब भी नाजुक बनी हुई है। भाई-बहन अमित व अंजलि की स्थिति नाजुक बनी हुई है और उन्हें पटना में वेंटिलेटर पर रखा गया है। विजय कुमार सिंह की पत्नी 25 वर्षीय अमीषा उर्फ अंजलि और दीपक कुमार सिंह की पत्नी 24 वर्षीय आर्या सिंह उर्फ निक्की को गंभीर स्थिति में पटना के रुबन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल सूत्रों के अनुसार, अंजलि और उनके भाई अमित सिंह को वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, उनकी स्थिति फिलहाल अत्यंत गंभीर है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी मे...