गिरडीह, अप्रैल 11 -- गिरिडीह। लीवर फेल्योर से जूझ रही हैं अंजलि महतो को तत्काल लीवर प्रत्यारोपण की आवश्यकता है। उनके लिए ओ पॉजिटिव रक्त समूह वाले लीवर दानकर्ता की तलाश की जा रही है। अंजलि के जीवन को बचाने के लिए मदद की गुहार उनके परिवार के लोगों ने लगाई है। अंजलि का परिवार कठिन दौर से गुजर रहा है। अंजलि का इलाज कोलकाता में चल रहा है। अंजलि के परिवारवालों ने लीवर दान के लिए अपील की है। परिवारवालों ने बताया कि लीवर प्रत्यारोपण प्रक्रिया के दौरान दानकर्ता के स्वास्थ्य और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाता है। लीवर मानव शरीर में पुनः विकसित होता है, जिससे दानकर्ता बिना किसी दीर्घकालिक प्रभाव के स्वस्थ रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...