नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- कंगना रनौत के शो लॉकअप में नजर आए मुनव्वर फारुकी और अंजलि अरोड़ा के बीच अच्छी दोस्ती देखी गई थी। दोनों के नाम पर फैन पेजेस भी चलाए गए थे। लेकिन अब ये दोनों दोस्त नहीं है। दोनों की दोस्ती में दरार लॉकअप के खत्म होने के बाद ही आ गई थी। लेकिन अक्सर इनसे जुड़े विवाद सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल में अंजलि अरोड़ा, यूट्यूबर एल्विश यादव के पॉडकास्ट पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने दुनिया के सामने बताया कि उन्होंने मुनव्वर फारुकी को इंस्टाग्राम अकाउंट से ब्लॉक कर दिया है। लेकिन सच्चाई तब सामने आई जब मुनव्वर ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें अंजलि के अकाउंट से वो ब्लॉक नहीं किए गए थे। बल्कि उन्होंने वीडियो बनाकर बताया कि वो खुद अंजलि को ब्लॉक कर रहे हैं। अब इस पूरे मामले पर अंजलि ने अपनी सफाई देते हुए वीडियो शेयर किया है। अंजलि ने ऐ...