लखीसराय, मार्च 20 -- बड़हिया, ए.सं.। थानाक्षेत्र के खुटहाडीह निवासी गोपाल पाठक के पुत्र अंजन पाठक को बेगूसराय के बीहट से बरामद कर लिया गया। बीहट में भटकते देख स्थानीय ग्रामीण ने परेशान परिजनों को इसकी सूचना दी। उसके बाद स्वजन बीहट जाकर उसे वापस ले आये। जानकारी अनुसार अंजन पाठक मानसिक रूप से विक्षिप्त है। जो बड़हिया बाजार जाने की बात कह घर से निकला, और भटकते हुए बीहट पहुंच गया। जहां के ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर उसका फोटो एवं गुम होने के खबर को देखकर उसे पहचान लिया। तथा परिजन के मोबाइल नंबर पर सूचना दिया। दो दिन से गायब युवक के वापस आने से घर वालों में खुशी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...