हाजीपुर, सितम्बर 23 -- भगवानपुर । सं.सू. सराय थानान्तर्गत अंजनी गांव स्थित मां भगवती स्थान प्रागंण में 24 सितंबर (बुधवार) से सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह का शुभारंभ होगा। वृन्दावन के मशहूर साध्वी प्रियंका शास्त्री द्वारा प्रतिदिन संध्या छह बजे से रात 10 बजे भागवत कथा प्रस्तुत किया जाएगा। ग्रामीण प्रकाश मधुप ने बताया की कार्यक्रम की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। उन्होंने बताया की 24 सितंबर (बुधवार) से 30 सितंबर तक आयोजित कार्यक्रम श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ समारोह को लेकर पूरा गांव भक्ति में डूबा हुआ है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...