बरेली, फरवरी 22 -- रामनगर/भमोरा। ब्लाक रामनगर और ब्लाक आलमपुर जाफराबाद के भमोरा में हुए उपचुनाव में अंजनी की संतोष कुमारी तथा भमोरा में भगवान दास प्रधान चुने गए हैं। रामनगर ब्लाक के गांव अंजनी की सरोज देवी की मौत के बाद प्रधान पद रिक्त हो गया था। इसके लिए 19 फरवरी को उपचुनाव हुआ था, शुक्रवार को मतगणना हुई थी, जिसमें संतोष कुमारी को कुल 716, सविता देवी को 680, जबकि शिवांगी मिश्रा को 26 वोट मिले। भमोरा में भगवान दास को 1035, सूरजपाल को 380, नंदकिशोर को 160, गुडडो देवी को 36, रम्मू को 34 वोट मिले। जबकि यहां 38 मत निरस्त भी हुए थे। मतगणना में प्रशासन और पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रहीं। एसडीएम एन राम ने विजेता प्रधानों को प्रमाण पत्र दिए। ज्योरा मकरंदपुर से रवि बाबू और पुरैनिया से सेवाराम बने ग्रामप्रधान नवाबगंज। ग्राम पंचायत उपचुनाव के बाद शुक्रव...