भदोही, मई 27 -- भदोही, संवाददाता। धार्मिक और वैज्ञानिक दृष्टियों से ज्येष्ठ मास बड़ा महत्व रहता है। माह की शुरूआत इस साल मंगलवार के दिन से ही हुई थी। ऐसे में भगवान प्रभु श्रीराम के अन्नय भक्त हनुमान जी के मंदिरों में तीसरे मंगलवार को भी अधिक भीड़ नजर आई। सुबह एवं शाम को अधिक भीड़ देखी गई। बता दें कि इस साल ज्येष्ठ माह की शुरूआत 13 मई मंगलवार से हुई जबकि इसका समापन 11 जून बुधवार को होगा। यह माह शरीर और आत्मा की तपस्या, संयम और सेवा का प्रतीक भी माना जाता है। केवल पूजा-पाठ तक सीमित नहीं है, बल्कि सामाजिक सेवा का भी प्रतीक है। सड़कों पर प्यासे लोगों को पानी पिलाना, गरीबों को शीतल पेय और छाया देना, पशु-पक्षियों के लिए जल पात्र रखना ये सभी परंपराएं हमें दूसरों की मदद करना सिखाती हैं। धार्मिक दृष्टिकोण से ज्येष्ठ महीना का बड़ा महत्व है। इस महीने में...