हरिद्वार, मई 19 -- उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद शाखा की सोमवार को म्युनिसिपल इंटर कॉलेज ज्वालापुर में हुए चुनाव में अंजना अरोड़ा को निर्विरोध अध्यक्ष और अखिलेश मैठाणी को मंत्री चुना गया। ज्वालापुर इंटर कॉलेज से आए चुनाव अधिकारी मनोज कुमार के निर्देशन में बैठक में प्रधानाचार्य सुनील कुमार कटारिया ने अध्यक्ष पद पर अंजना अरोड़ा, मंत्री पद पर अखिलेश मैठाणी, उपाध्यक्ष पद पर अश्वनी शर्मा, उपमंत्री पद पर राजू सिंह और कोषाध्यक्ष पद पर कमलेश के नाम का प्रस्ताव रखा। इसका संघ के जिलाध्यक्ष राजेश सैनी सहित सभी उपस्थित सदस्यों ने समर्थन किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...