सराईकेला, नवम्बर 5 -- सरायकेला, संवाददाता। सरायकेला सर्किल इंस्पेक्टर नीतिन कुमार सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को अंचल स्तरीय क्राइम मीटिंग हुई। बैठक में थाना प्रभारियों को कानून व्यवस्था सुदृढ़ करने और अपराध नियंत्रण के लिए कई निर्देश दिए गए। इंस्पेक्टर सिंह ने थाना प्रभारियों को अफीम के खिलाफ विशेष अभियान चलाने, डायल 112 सेवा के प्रचार-प्रसार को बढ़ाने, नियमित गश्त करने और असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने को कहा। उन्होंने अड्डेबाजी, मादक पदार्थ और पशु तस्करी पर अंकुश लगाने, साथ ही अवैध शराब और जुआ के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। सिंह ने स्थायी वारंटियों की गिरफ्तारी में तेजी लाने, यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने और सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग अभियान को और प्रभावी बनाने की बात कही। इसके अलावा सक्रिय अप...