बोकारो, सितम्बर 2 -- चास प्रतिनिधि। चास अंचल में नये सीओ के कामकाज को लेकर कई संगठनों ने विरोध जताया है। संगठन सदस्यों का कहना है कि विगत एक सप्ताह से सभी हल्का क्षेत्र में पांच सौ से अधिक आवेदन लंबित पड़ गया है। जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है। इस बाबत लोक विकास मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनमाली दत्ता ने कहा कि अंचल पदाधिकारी कार्यो में सरलता के बजाय ऑन स्पॉट होने योग्य कार्यो को भी उलझा रहे हैं। अंचल संबंधित कामकाज को लेकर कार्यालय पहुंचे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दत्ता ने कहा कि जमीन निबंधन को लेकर अंचल से रजिस्टर टू की ऑनलाईन स्थापित की आवश्यकता पड़ती है। इसमें अंचल से रजिस्ट्री कार्यालय में मेल भेजा जाता है। इसके बाद जमीन निबंधन प्रक्रिया होती है। लेकिन नये अंचलाधिकारी ने रजिस्टर टू सहित अन्य कामकाजों...