बेगुसराय, फरवरी 27 -- छौड़ाही, एक संवाददाता। सीओ के छुट्टी पर चले जाने से विभिन्न प्रकार के प्रमाणपत्र बनवाने वाले छात्र-छात्राओं में मायूसी देखी जा रही है। बताया जाता है कि छौड़ाही सीओ आगामी 7 मार्च तक छुट्टी पर चले गए हैं और प्रभार चेरियाबरियारपुर सीओ को सौंपा गया है। विभागीय सूत्रों के अनुसार डोंगल की समस्या के कारण प्रमाणपत्र बनाया जाना असंभव है। इसके कारण रेल्वे, उद्यमी योजना आदि में जाति, आवासीय, आय बनवाने वाले छात्र-छात्राओं को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। गुरुवार को आरटीपीएस काउंटर के समक्ष खड़ी एकम्बा पंचायत की रवीना कुमारी, अनिता कुमारी, सुजीत कुमार, मनीषा कुमारी आदि छात्र-छात्राओं ने बताया कि 1 मार्च को रेल्वे में आवेदन करने की आखिरी तारीख है। विगत चार दिनों से प्रमाणपत्र बनाने हेतु रोज आरटीपीएस काउंटर व अंचल कार्यालय काम चक्कर काट...