गिरडीह, नवम्बर 20 -- जमुआ, प्रतिनिधि। जमुआ के नए अंचलाधिकारी नरेश कुमार वर्मा ने कहा कि प्रशासनिक व्यवस्था को पारदर्शी और जनहितकारी बनाना उद्देश्य है। जमुआ अंचल में फर्जीवाड़े को रोकना उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि जीएम लैंड अतिक्रमण से मुक्त होगा। सीओ ने कहा कि फर्जीवाड़ा करनेवाले लोग, दलाल, बिचौलियों पर अंकुश लगेगा। उन्होंने कहा कि तहसील भवन जिस जगह बंद हैं, वहां राजस्व कर्मचारी बैठेंगे। राजस्व वसूली के लक्ष्य को पूरा करेंगे। आमजनों को परेशानी नहीं हो इसका ख्याल रखेंगे। जमीन विवाद कम हों अथवा विवादित मामले का हल हो इसकी कोशिश की जाएगी। विदित हो कि नरेश कुमार वर्मा ने जमुआ के 41वें अंचलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...