सासाराम, सितम्बर 22 -- सासाराम, एक संवाददाता। सदर अंचल कार्यालय में सोमवार को दलालों के जमावड़े की सूचना पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन मौके पर पहुंचे। जिससे अंचल कार्यालय में कुछ समय के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। इस दौरान उन्होंने अंचल कार्यालय के अंदर से लेकर बाहर तक पहुंचने वाले लोगों से पूछताछ की। हालांकि जांच में एक भी दलाल प्रशासन की गिरफ्त में नहीं आए। कार्रवाई होते देख मौके से फरार हो गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...