लोहरदगा, नवम्बर 1 -- सेन्हा, प्रतिनिधि। लोहरदगा जिले के सेन्हा अंचल कार्यालय शनिवार को अंचल थाना दिवस कार्यक्रम का आयोजन अंचलाधिकारी पंकज कुमार भगत के नेतृत्व में किया गया। इसमें अंचल क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों से आये ग्रामीणों की जमीन से सम्बंधित समस्याएं सुनी गई। उनका समाधान किया गया। जमीन सम्बंधित केसों की सुनवाई के क्रम में अंचल क्षेत्र के चौकनी निवासी स्व मंगला उरांव के पुत्र गन्दूर उरांव और स्व रामस्वरूप साहू के पुत्र विजय साहू, एकागुड़ी निवासी स्व मंगा उरांव के पुत्र कालीचरण उरांव और सोमा उरांव का बदला निवासी स्व जेरकु उरांव के पुत्र रवि उरांव, बबलु उरांव और स्व निर्मल उरांव के पुत्र सोमरा उरांव और बक्सीडीपा टंगराटोली निवासी नेमहती केरकेट्टा और इरिक केरकेट्टा का जमीन संबंधित मामलों का समाधान किया गया। थाना अंचल क्षेत्र के चौकनी निव...