अररिया, मई 13 -- पहले जमकर की पिटाई, फिर किया पुलिस के हवाले चोरी का इन्वर्टर, बैट्री, प्रिंटर आदि बरामद रानीगंज। एक संवाददाता रानीगंज प्रखंड पतिसर स्थित अंचल डाटा ऑपरेटर के कार्यालय में चोरी करते दो युवकों को स्थानीय लोगों ने दबोच लिया। पकड़ाये गए युवकों की पहले जमकर पिटाई की गयी, इसके बाद रानीगंज पुलिस ने हवाले कर दिया गया। पकड़ाये गए चोर की पहचान रानीगंज नगर पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी शंकर मल्लिक और राजकुमार राम के रूप में की गयी है। चोरी की घटना को लेकर अंचल के डेटा ऑपरेटर संतोष कुमार ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर बताया है कि सोमवार सुबह जब अंचल आकर कार्यालय पहुंचा तो कार्यालय का कार्यालय का ताला टूटा हुआ था। जब कार्यालय के अंदर गया तो देखा कि दो बड़ा बैटरी, एक इन्वर्टर, और प्रिंटर गायब था। पूछताछ में लोगो ने बताया कि जो ब्लॉक मे...