बक्सर, जुलाई 16 -- नावानगर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के केसठ अंचल कार्यालय के बाहर बुधवार को तीन नामजद और तीन अज्ञात लोगों ने अंचल गार्ड के साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। बताया जाता है कि बुधवार की दोपहर अंचल कार्यालय के समीप गांव के कुछ युवा शराब पी रहे थे। जिसका अंचल गार्ड ने विरोध करते हुए उन्हें भगा दिया। जिसके बाद सभी वहां से चले गए। कुछ देर बाद पांच से छह की संख्या में आए युवाओं ने अंचल गार्ड को कैंपस से बाहर बुलाकर दुर्व्यवहार करने लगे। जिसका दूसरा गार्ड रिंकू कुमार राम ने विरोध किया। इससे आक्रोशित युवाओं ने होमगार्ड जवान रिंकू कुमार राम के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट में गार्ड का सिर फट गया। जख्मी गार्ड का इलाज स्वास्थ्य केन्द्र केसठ में कराया गया। मामले में जख्मी अंचल गार्ड ने नीतीश कुमार, चिंटू पासवान रामलाल पासवान सहित तीन अ...