गढ़वा, सितम्बर 11 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। एनजीटी और प्रशासनिक रोक के बावजूद भवनाथपुर अंचल क्षेत्र अंतर्गत कैलान के सुरक्षित वन क्षेत्र के झोंक, खड़ार, चमईनी दाई सहित अन्य नदियों से माफियाओं द्वारा बालू का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। कैलान और बरडीहा का क्षेत्र चारों तरफ से जंगल से घिरे होने के कारण माफिया बेखौफ होकर कारोबार को अंजाम देते हैं। वहीं माफिया द्वारा मझिआंव के बूढ़ीखांड़ सहित अन्य नदियों से बालू का अवैध उठाव कर बरडीहा क्षेत्र में डंप किया जाता है। वहां से फिर कैलान बरडीहा के जंगली रास्ते से माफिया द्वारा भवनाथपुर में रोजाना दर्जनों ट्रैक्टरों के जरिए बिना भय के बालू परिवहन का कार्य किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ बालू माफिया फर्जी चालान के जरिए केतार के सोन नदी के खैरवा सहित अन्य घाटों से बालू का उठाव करके और एक ही चालान का...