चतरा, मई 28 -- गिद्धौर, प्रतिनिधि। अंचल कार्यालय में बुधवार को भूमि विवाद के निष्पादन को लेकर कोर्ट का आयोजन किया गया। यह आयोजन अंचल अधिकारी अनंत शयनम विश्वकर्मा की अध्यक्षता में की गई। कोर्ट में थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से आए भूमि से संबंधित कई मामलों का निष्पादन किया गया। जबकि कई मामले को विचाराधीन पर रखा गया। सीओ ने कई लाभुको से भूमि से संबंधित कागजात अंचल कार्यालय में समर्पित करने का निर्देश दिया। मौके पर राजस्व उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिन्हा,पप्पू कुमार यादव सहित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...