कोडरमा, जुलाई 27 -- कोडरमा हमारे प्रतिनिधि। एकल अभियान के अंतर्गत अंचल कोडरमा एवं संच कोडरमा का मासिक आचार्य अभ्यास वर्ग शिव मोहल्ला आंगनवाड़ी केंद्र में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में संच अध्यक्ष प्रवीण चंद्रा की अध्यक्षता तथा अंचल प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद कुमार के मार्गदर्शन में 30 ग्रामों से 29 आचार्य उपस्थित रहे। बैठक में जुलाई माह में हुए कार्यों की समीक्षा की गई, जिसमें आचार्यों द्वारा अपने-अपने ग्राम में तीन घंटे का दैनिक विद्यालय संचालन, बच्चों के साथ खेलकूद, पौधारोपण, परिवारों में गर्म पानी के उपयोग और मच्छरदानी प्रयोग जैसे जन-जागरूकता कार्य सराहनीय रूप से किए गए। आगामी योजनाएं अंचल प्रशिक्षण प्रमुख अरविंद कुमार ने अगस्त माह के लिए खेल के माध्यम से छात्र उपस्थिति बढ़ाने, ग्राम में बच्चों व अभिभावकों के साथ सामूहिक पौधारोपण, गर्म पानी उ...