मुंगेर, मई 18 -- बरियारपुर। शनिवार को डीएम अवनीश कुमार सिंह ने बरियारपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने अंचल कार्यालय में विभिन्न दस्तावजों के अवलोकन किया। उन्होंने लंबित मामले का निष्पादन करने का निर्देश सीओ रवीना गुप्ता को दिया। इसके बाद डीएम ने हर पंचायत में अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के विशेष शिविर में आने वाले जनता की समस्याओं को निष्पादन करने के आदेश बीडीओ श्वेता कुमारी को दिया। डीएम ने कहा कि शिविर में जो भी समस्या आती है उसका निष्पादन तुरंत करें। बीडीओ ने डीएम को जानकारी दिया कि शिविर में आने वाले समस्याओं का तुरंत निराकरण किया जाता है। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने बताया कि प्रखंड कार्यालय के पीछे लोहा पुल बांध की समस्या उनके जानकारी में है। जल्द कार्य करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बर...