गिरडीह, नवम्बर 12 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। पीरटांड़ अंचल कार्यालय में अधिकारियों व कर्मियों की मनमानी के कारण आम ग्रामीणों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ रहा है। पीरटांड़ अंचल में जमीन से जुड़े मामले का निपटारा कराना मुश्किल भरा काम हो गया है। प्रभावी व जमीन दलाल किस्म के लोगों का काम बड़ी ही आसानी से हो जाता है, जबकि आम ग्रामीणों की फाइलें महीनों धूल फांकती रह जाती है। अंचल कर्मी की मनमानी रवैये के कारण पीरटांड़ में जमीन विवाद गहराता जा रहा है। पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण आमजनों को महीनों चक्कर काटना पड़ रहा है। बताया जाता है कि अंचल अधिकारी से लेकर सम्बन्धित कर्मचारियों की मनमानी व लापरवाही के कारण पीरटांड़ में जमीन विवाद बढ़ गया है। पीरटांड़ अंचल कार्यालय का महीनों चक्कर काटने के बाद भी जमीन विवाद सुलझने की बजाय उलझता जा रहा है। पदाधिकारियो...