हाजीपुर, सितम्बर 19 -- राघोपुर,संवाद सूत्र। राघोपुर प्रखंड परिसर स्थित आईटी भवन में अंचल कार्यालय में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आए लोगों ने प्रदर्शन किया। बींस सूत्री की आयोजित बैठक से बाहर निकले सीओ के विरुद्ध लोगों ने जमकर नारेबाजी की। लोगों ने बाढ़ राहत की राशि नहीं मिलने एवं अन्य सारी शिकायत की। सीओ दीपक कुमार ने कहा कि बाढ़ का रुपए अभी सभी के खाते में आ ही रहा है। सभी के खाते में रुपए भेजी जाएगी। इस दौरान लोगों ने सीओ के सामने नारेबाजी की। सीओ वहां से निकल कर चले गए। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि पिछले दो महीना से सीओ अंचल कार्यालय नहीं आते हैं। प्रखंड के विभिन्न गांव से दाखिल खारिज,जमाबंदी, आवासीय,जातीय प्रमाण पत्र, बाढ़ राहत सूची में नाम शामिल करवाने सहित अन्य काम के लिए लोग अंचल कार्यालय आते हैं। सीओ, नाजीर, सहित अन्य कर्मचारि...