घाटशिला, अक्टूबर 16 -- मुसाबनी। झारखंड की घाटशिला विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है, जिसमें 11 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश पर अंचल अधिकारी सह सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के कार्यालय में चुनाव संबंधी सभी कार्यों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। जिसमें मुख्य रूप से पोलिंग पार्टी के लिए तैयार रूट चार्ट व आईएसआर से संबंधित प्रतिवेदन को तैयार किया जा रहा है। वहीं मतदान के दिन मतगणना स्थल पर 18 वर्ष से कम आयु के वॉलिंटियर्स की नियुक्ति करनी है, जिनके जिम्मे दिव्यांग मतदाता, 85 प्लस, वयस्क मतदाता व गर्भवती महिला मतदाता को मतदान के लिए बूथ पर सहायता करने हेतु नियुक्ति के लिए सूची तैयार की जा रही है। बता दें कि जिस मतदान केंद्र पर 400 मतदाता है वहां दो वॉलिंटियर्स तैनात किए जाएंगे, और जहां 400 से अधिक मतदाता है ...