चक्रधरपुर, फरवरी 26 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर अंचल कार्यालय में मंगलवार को अंचलाधिकारी सुरेश कुमार सिन्हा ने चक्रधरपुर नगर परिषद वर्ग ख के आगामी निर्वाचन के लिए मतदाता सूची विखंडन कार्य को लेकर बैठक किया। बैठक में मतदाता सूची विखंडन कार्य के लिए सभी कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया। वहीं बैठक में अनुपस्थित होने वाले 36 कर्मियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। अंचलाधिकारी ने 24 घंटे के अंदर उन्हें अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया है। नोटिस में कहा कि निर्वाचन जैसे अति महत्वपूर्ण बैठक में भाग नहीं लिया, जो आपके स्वेच्छाचारिता, अनुशासनहीनता, लापरवाही का द्योतक है। अंचलाधिकारी ने शिक्षिका कविता टुडू, शिक्षक कुलदीप कुमार महतो, रतनलाल महतो, कुशेश्वर महतो, अनिल कुमार प्रधान, प्रदीप कुमार महतो, संध्या कुजूर, मानसी आचार्य, आन्दलिव रिजवान, हरजीत कौर, जाव...