अररिया, अप्रैल 29 -- त्रिवेणीगंज। निज प्रतिनिधि अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ मंगलवार को प्रखंड कार्यालय के सामने स्थित मवेशी अस्पताल के प्रांगण में छात्र राजद ने धरना प्रदर्शन किया ।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व छात्र राजद जिला प्रधान महासचिव नीतीश यादव ने किया। प्रदर्शन के दौरान राजद से जुड़े लोगों ने सीओ ,राजस्व अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वक्ताओं ने कहा कि स मनमानी चरम पर है। अंचल में कोई काम यथा दाखिल-खारिज, परिमार्जन में बगैर पैसा के काम नहीं होता है। राजस्व कर्मी अवैध दलाल रखकर वसूली व शोषण करते हैं। अंचल कार्यालय में आमजनता से अधिकारी व कर्मी सही से व्यवहार नहीं करते हैं। लेकिन वरीय अधिकारी शिकायत के बाबजूद कुम्भकर्णी निंदा में है व मनमानी पर अंकुश लगाने में विफल साबित हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि स...