रामगढ़, जून 26 -- भुरकुंडा, निज प्रतिनिधि। आजसू पार्टी के पतरातू प्रखंड सचिव विश्वरंजन सिन्हा ने बुधवार को पतरातू अंचल अधिकारी (सीओ) को पत्र लिख कर अंचल कार्यालय में लगातार लंबित पड़े आवेदनों को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि अगले 48 घंटों के भीतर आवेदनों का निपटारा नहीं किया गया, तो पार्टी अंचल कार्यालय में तालाबंदी, धरना एवं भूख हड़ताल जैसे चरणबद्ध आंदोलनों की शुरुआत करेगी। इस दौरान उत्पन्न स्थिति की पूरी जिम्मेदारी अंचल प्रशासन की होगी। पत्र में विश्वरंजन सिन्हा ने लिखा है कि विभिन्न स्रोतों से यह जानकारी मिली है कि पतरातू अंचल क्षेत्र में सरकारी कर्मचारी जनता के आवेदनों को नियत समय पर निपटाने में असफल रहे हैं। कुछ आवेदन तो महीनों से लंबित हैं। आलम यह है कि ना उन्हें स्वीकृति दी जा रही है और ना ही अस्वीकृति का को...