रांची, जुलाई 15 -- नामकुम, संवाददाता। प्रखंड परिसर में मंगलवार को नागरिक सुविधा बहाल करने की मांग को लेकर पूर्व जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बीडीओ विजय कुमार और सीओ कमल किशोर सिंह से मुलाकात की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के बाहर बरामदे में लोगों के बैठने की व्यवस्था और प्रखंड मुख्यालय के मुख्य दरवाजे पर लोगों की सहायता के लिए सहायता केंद्र खोलने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। आरती कुजूर ने बताया कि प्रखंड कार्यालय में प्रतिदिन लोग अपना काम आते हैं इसलिए अंचल और प्रखंड कार्यालय के बाहर लोगों के बैठने के लिए कुर्सी या बेंच की व्यवस्था हो। वहीं सहायता केंद्र के पास पूरे कार्यालय की कक्षवार विभाग की सूची अंकित हो, ताकि लोगों को पदाधिकारियों को खोजने में सहायता हो। दोनों पदाधिकारियों ने जनत...