पूर्णिया, सितम्बर 25 -- पूर्णिया पूर्व, एक संवाददाता। पूर्णिया पूर्व अंचल कार्यालय में परिमार्जन व म्यूटेशन से संबंधित कार्य नहीं होने से आक्रोशित लोगों ने अंचलाधिकारी कार्यालय के गेट पर धरना दिया। धरना पर बैठे नवरतन हाता निवासी संजय कुमार यादव ने बताया कि वे छह महीने से म्यूटेशन के लिए सीओ के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। चूनापुर डीएवी चौक निवासी पूनम मिश्रा ने कहा कि उनका ऑफलाइन से ऑनलाइन करने का कार्य कर्मचारी और सीओ के बीच टाल-मटोल में फंसा हुआ है। निवासी ललन कुमार ने बताया कि उनका परिमार्जन तीन महीने से सीओ के 'लॉगिंग पर अटका हुआ है। सिपाही टोला निवासी अशोक कुमार ने भी बताया कि वे लगातार कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं। धरना स्थल पर मौजूद लोगों ने जिला पदाधिकारी से मांग की कि परिमार्जन व म्यूटेशन से जुड़ी लंबित फाइलों को प्राथमिकता के...