समस्तीपुर, अक्टूबर 4 -- उजियारपुर। प्रखंड मुख्यालय स्थित अंचल कार्यालय में नौंवी बार हुई चोरी। चोरों ने दुर्गा पूजा की बंदी के दौरान नजारत कक्ष की खिड़की तोड़कर कार्यालय में लगी कम्प्यूटर मशीन, बंदोबस्ती पंजी, वासगीत पर्चा पंजी, विविध संचिका, प्रिंटर मशीन का कार्टेज, विगत साठ वर्ष पूर्व के अभिलेखों से भरा बक्सा के अलावा परिसर से जेनरेटर भी ले गये। यह घटना नवरात्र के दौरान कार्यालय में अवकाश के दौरान होना बताया गया है। इतना ही नहीं विगत छह माह के अंदर कुल नौ बार अंचल कार्यालय में चोरी की घटनाएं हो चुकी है। इससे अंचल कार्यालय की सुरक्षा पर प्रश्न चिन्ह लग गया है। सभी घटनाओं की लिखित शिकायत पुलिस से की गई। परंतु अब तक चोर पुलिस की पकड़ से बाहर है। अंचल नाजिर अमन कुमार के अनुसार इसी वर्ष के 29 मई को हुई चोरी में 13 लैपटॉप ले गया। जबकि 17 जुलाई, ...