कोडरमा, दिसम्बर 19 -- चंदवारा निज प्रतिनिधि चंदवारा अंचल कार्यालय गुरुवार को तीन दिवसीय दाखिल खारिज से संबंधित विशेष राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पहले दिन नामांतरण के दो, लगान रसदी 10, प्लॉट सुधार के चार व अन्य छह आवेदन प्राप्त हुए, जिसका निष्पादन किया गया। शिविर में अंचलाधिकारी अशोक कुमार भारती, अंचल निरीक्षक हरेकृष्ण प्रसाद, राजस्व उप निरीक्षक पंकज कुमार, दिवाकर कुमार यादव, प्रधान लिपिक किसलय कुमार, लिपिक धीरेंद्र सिंह समेत कई लोग मौजूद थे। सीओ ने बताया कि शिविर का उद्देश्य विभिन्न कारणों से लंबित मामलों को त्वरित निष्पादन किया जाना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...