बिहारशरीफ, जून 17 -- सरमेरा, निज संवाददाता। अंचल कार्यालय में कर्मियों की काफी कमी है। इससे कामकाज प्रभावित हो रहा है। यहां कार्यालय लिपिक का सात पद स्वीकृत है। पर तैनाती मात्र दो की है। चपरासी का तीन पद स्वीकृत है। कार्यरत सिर्फ एक है। सीओ समीना खातून ने बताया कि वरीय अधिकारियों को इसकी जानकारी दी गयी है। रिक्त पदों पर शीघ्र तैनाती करने का अनुरोध किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...