बेगुसराय, मई 29 -- बलिया, एक संवाददाता। बेगूसराय सदर प्रखंड की तरह बलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन बनने की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चुकी है। इसको लेकर बलिया सीओ रवि कुमार को जमीन चयन करने का निर्देश विभाग द्वारा दिया गया है। बताया जाता है कि बरसों पूर्व बलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय का स्थापना हुई थी। जानकार बताते हैं कि बलिया प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का निर्माण 70 के दशक में ही हुई थी। जो भवन समय के साथ जर्जर होते गयी। जिसकी जर्जरता को देखते हुए विभाग द्वारा नये प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन बनाने की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है। जानकार बताते हैं कि बलिया प्रखंड की स्थापना 70 के दशक में हुई थी। हालांकि इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं मिल सका है। लेकिन प्रखंड सह अंचल कार्यालय का भवन पूरी तरह जर्जर हो चुका है। इस संबंध में सीओ रवि कुमार ने बत...