समस्तीपुर, जनवरी 9 -- खानपुर। अंचल कार्यालय परिसर में गुरुवार को वसुधा केंद्र का उद्घाटन एटीएम बृजेश कुमार, बीडीओ विजय कुमार, सीओ मनीष कुमार एवं राजस्व अधिकारी ऋषि कुमार ने संयुक्त रूप से किया। उद्घाटन से पूर्व वसुधा केंद्र के संचालक फूल कुमार राम ने मुख्य अतिथि एटीएम बृजेश कुमार को बुके देकर सम्मानित किया। एटीएम बृजेश कुमार ने कहा कि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में वसुधा केंद्र के खुलने से आम लोगों को सहूलियत होगी। लोगों को दाखिल खारिज, ई-नापी, जमाबंदी, परिमार्जन प्लस, जाति, आवासीय, आय प्रमाण पत्र, राशनकार्ड सहित अन्य प्रकार की ऑनलाइन सेवाएं एक स्थान पर उपलब्ध कराई जायेगी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क के अनुसार ही आवेदकों से शुल्क लिया जाएगा। इस मौके पर अशोक पासवान, प्रदीप साहनी, आरटीपीएस के मैनेजर रूपक कुमार, अंचल के...