घाटशिला, जुलाई 5 -- मुसाबनी। अंचल कार्यालय में वर्ष 2025 मार्च से लेकर अब तक वर्षा एवं आंधी से प्रभावित प्रखंड क्षेत्र के कुल 36 ग्रामीणों ने मकान क्षति होने का आवेदन मुआवजा के लिए दिया है। इसके साथ ही 38 आवेदन किसानों द्वारा फसल क्षति के मुआवजा हेतु अंचल कार्यालय को प्राप्त हुआ है। जिन्हें अंचल कार्यालय द्वारा अभिलेख बनाकर घाटशिला अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय को निर्गत कर दिया गया है। वहीं इन आवेदनों में अधिकतर आवेदन कच्चे मकान की दीवार गिरने, छत गिरने एवं खड़ी फसल नुकसान होने से संबंधित है। वही शनिवार को यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड के सीएसआर कार्यक्रम के तहत अंचल कार्यालय को 250 प्लास्टिक के तिरपाल उपलब्ध कराए गए हैं। जिन्हें प्रभावित लोगों के बीच बांटा जाना है, इस बारे में अंचल अधिकारी ऋषिकेश मरांडी ने बताया कि यूसीआईएल प्रब...