चक्रधरपुर, अगस्त 29 -- चक्रधरपुर। चक्रधरपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर को सौंदर्यीकरण को लेकर गुरुवार को कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विजय सिंह सामड के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने डीसीस्ी संदीप कुमार मीणा को मांग पत्र सौंपा। जहां विजय सिंह सामड ने कहा कि बरसात के मौसम में प्रखंड कार्यालय परिसर जल जमाव हो जाता हैं जिससे फरियादियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता हैं। उन्होंन प्रखंड परिसर में पेवर्स ब्लॉक एवं पीसीसी ढ़लाई करने, जल निकासी के लिए नाली निर्माण करने, प्रखंड परिसर में साइकिल एवं मोटरसाइकिल स्टैंड निर्माण करने, प्रखंड परिसर का चारदिवारी निर्माण करने, मेन गेट में रैम्प का निर्माण करने की मांग की। साथ ही कहा कि इन योजनाओं को जल्द से जल्द स्वीकृति देते हुए निर्माण कार्य कराया जाए। जिससे होने वाली परेशानी से यहां के लोगों को निज...