रांची, मई 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। रैयत विस्थापित मोर्चा की बैठक रविवार को रैयत विस्थापित मोर्चा कार्यालय डकरा में हुई। इसकी अध्यक्षता एरिया अध्यक्ष बिगन सिंह भोगता ने किया। संचालन सचिव जगरनाथ महतो ने किया। बैठक में रैयत विस्थापित ग्रामीणों के नौकरी, मुआवजा, रोजगार, पुनर्वास, जमीन संबंधित समस्याओं सहित मूलभूत सुविधाओं को लेकर चर्चा की गई। मोर्चा के द्वारा पूर्व में प्रबंधन को दिए गए मांग पत्र पर भी चर्चा की गई। कहा गया कि प्रबंधन को पूर्व में जो रैयत विस्थापित की समस्याओं को लेकर मांग पत्र दिया गया था लेकिन आजतक कोई भी कार्य धरातल पर नहीं दिख रहा है। इसके अलावा कोल इंडिया की आरएंडआर पॉलिसी और झारखंड सरकार के द्वारा निजी कंपनियों में स्थानीय लोगों को 75 प्रतिशत रोजगार देने के मामले पर कोई पहल नहीं किया गया है। वहीं रैयत विस्थापित और ग्र...