मुजफ्फरपुर, मई 26 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। अंचल कार्यालय के समक्ष सोमवार को फुटपाथी दुकानदारों ने धरना दिया। मदनमोहन सिंह ने कहा कि महमदपुर बलमी चौक स्थित पीडब्ल्यूडी की जमीन पर वर्षों से अस्थायी दुकान खोलकर जीवनयापन करते आ रहे हैं। उक्त जमीन एक कॉलेज की बताकर कुछ लोगों ने सीओ से शिकायत की है, जिसके बाद सीओ द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भेजा गया है। इससे नाराज होकर दुकानदार धरने पर बैठे हैं। मदनमोहन सिंह ने बताया कि हमलोग सड़क पर आ जाएंगे और हमारे बच्चों के समक्ष भुखमरी की समस्या खड़ी हो जाएगी। बताया कि न्याय नहीं मिलेगा तो विवश होकर अंचल कार्यालय के समक्ष आमरण-अनशन पर बैठने को बाध्य हो जाएंगे। धरना के अंत में एक शिष्टमंडल सीओ से मिलकर मांगों का ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर रामचंद्र बैठा, शंभूशरण ठाकुर, भरत पासवान भारती, महेश च...